बिहार के जहानाबाद के इश्कबाज शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सनसनी मचाए हुए है। शिक्षक स्कूल के क्लास रूम में पढ़ाने की जगह एक महिला के साथ किस (चुंबन) लेते हुए दिख रहा है। वहीं खुद ही इसका वीडियो भी बना रहा है। शिक्षक की इस घिनौनी हरकत पर अब विभाग एक्शन में दिख रहा है। हालात यह हो गए हैं कि नौकरी खतरे में पड़ गई है।
शिक्षा विभाग इस मामले में कार्रवाई करने में जुटा है। शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है और कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, जहानाबाद के धनौती प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार एक महिला के साथ बंद कमरे में अश्लील हरकतें करते नजर आ रहा है। इस दौरान गुरु जी ने इश्क करने का वीडियो खुद ही अपने मोबाइल से बनाया है और यही अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते विभाग में हड़कंप मच गया।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा ने बताया कि आरोपी शिक्षक की पहचान कर ली गई है। उसका नाम मिथलेश कुमार है। वह प्राथमिक विद्यालय धनौती में पदस्थापित है. वायरल वीडियो के आधार पर डीपीओ स्थापना ने आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
डीईओ ने कहा कि साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कब और कहां का है, स्कूल आवर का है या ऑफ आवर का? वीडियो में दिख रही महिला कौन है? इन तमाम बातों की जांच की जा रही है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर विभाग एक्शन में है।
शिक्षा के मंदिर को बनाया अय्याशी का अड्डा !!#बिहार के #जहानाबाद की स्कूल से शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो आया सामने, डीपीओ ने दिए जांच के आदेश !! #viralvideo pic.twitter.com/8DkvaTYm1F
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 10, 2024