सावन का पहला सोमवार, अमरकंटक के ज्वालेश्वर धाम सहित अन्य शंकर मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आज सावन सोमवार का पहला दिन है और सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों व श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्राचीन शिव मंदिर ज्वालेश्वर महादेव सहित जिले के अन्य मंदिरों में भी जलाभिषेक और पूजा पाठ का दौर शुरू है। सावन महीना के अवसर पर पूजा पाठ करने का विशेष महत्व माना जाता है, जिससे घरों में सुख समृद्धि आती है और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद भक्तों पर बना रहता है।
ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जिले का प्राचीन मंदिर है जहां भारत देश के छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश सहित अन्य देशों के श्रद्धालु और भक्त यहाँ पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि अमरकंटक नर्मदा मंदिर से जल लाकर ज्वालेश्वर महादेव में जल अभिषेक करने से हर मनोकामनाएं पूरी होती है। यह मंदिर प्राचीन मंदिर है और 108 ज्योतिर्लिंग में से एक है जिससे सावन महीना के अलावा बाकी समय में भी यहां कावड़ियों, श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है। सावन में यहां भारी संख्या में कावड़िया और श्रद्धालु पहुंचते हैं इसलिए प्रशासन के द्वारा यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.