ChhattisgarhNewsअन्या खबरेंउड़ीसाछत्तीसगढ़न्यूज़ब्रेकिंगमतदानराज्यरायपुर
उपमुख्यमंत्री अरुण साव 8 मई से तीन दिनों तक उड़ीसा में करेंगे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार

उड़ीसा , 08 मई 2024
उपमुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 121 जनसभा और धुआंधार प्रचार करने के बाद ओडिशा में तीन दिनों तक जनसंपर्क और सभाएं करेंगे। पहले दिन नुआपाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिनंदन कुमार पांडा के पक्ष में सभा को संबोधित कर वोट मांगेंगे।

साव बुधवार सुबह 7.30 बजे रायपुर निवास से ओडिशा के नुआपाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद सुबह 9.30 बजे मोंगरापाली, 11 बजे पार्केड, 12.30 बजे बेलटुकरी, 4 बजे कुलियाबांधा, शाम 6 बजे साहिपाला व रात 7 बजे डूमरपानी में आमसभा को संबोधित करेंगे।