छत्तीसगढ़ी स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वूमेंस अंडर 19 वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का आयोजन
रायपुर, 4 मई 2024 | छत्तीसगढ़ी स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वूमेंस अंदर 19 वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2024 से किया जा रहा है उक्त टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की पांच टीम में हिस्सा लेंगे सभी मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच आरडीसीए मैदान रायपुर तथा सेक्टर 1 मैदान भिलाई में खेले जाएंगे |
आज का पहला 1 दिवसी मैच वेस्ट जोन तथा नॉर्थ जोन के मध्य आरडीसीए ग्राउंड रायपुर में खेला गया जिसमें वेस्ट जोन ने टास्क जीतकर पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया नर्तजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसानपर 96 रन बनाए जिसमें असीमा अमीषा ने 18 रनों का योगदान दिया वेस्ट जोन की ओर से महक नव से ने तीन विकेट तथा जीविका अग्रवाल ने तीन विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की टीम ने दिया 28.2 ओवरों में दो विकेट को करने 99 रन बनाकर मैच जीत लिया वेस्टर्न की ओर से भाभी का साहू ने 48 रन बनाए नाथ अर्जुन की ओर से किरण एवं खुशी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया |
बेस्ट जोन 8 विकेट से जीत लिया आज का दूसरा इकदिवासी मैच साउथ जोन तथा सेंट्रल जोन के मध्य सेक्टर एक ग्राउंड भिलाई में खेला गया जिसमें साउथ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवर में 10 विकेट के अनुसार पर 182 रन बनाएं जिसमें प्रॉब्लम कौर ने 56 रनों का योगदान दिया सेंट्रल जोन की ओर से अनम खान चार विकेट तथा रिया सिंह दो विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जो उनकी टीम ने 43.3 ओवर में आठवीं गेट को कर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया सेंट्रल जोन की ओर से क्या 30 साल होने ना बाद 73 रन तथा नम्रता वर्मा ने 44 रन बनाए साउथ जून की ओर से पवनी ताम्रकार ने तीन विकेट प्राप्त किया मैच टू विकेट से जीत लिया