विजय संकल्प जनसभा में जमकर गरजें मुख्यमंत्री, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जीताने अपील की
20 अप्रेल 2024 रायपुर / सरगुजा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जैसे सरगुजा संभाग में कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला, सुपड़ा साफ हो गया वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खुलना चाहिए पूरी 11 सीटें जीताकर मोदी जी को सौंपनी है। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है यह तो नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है मोदी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हुए 24 घंटो में 18 घंटे गांव, गरीब , किसान , युवा और महिलाओं की चिंता करते हुए काम करते हैं।
आज विश्व में देश की 140 करोड़ जनता का जो मान बढ़ा है वो मोदी की ही देन है। मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विज़न पर काम कर रहे हैं। 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जीताकर संसद में भेजना है। साय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था 36 वादे जनता से किए पर पूरा एक भी नहीं किया। भ्रष्टाचार के आरोप में इनके नेता और इनका साथ देने वाले अधिकारी जेल में बंद हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही 100 दिनों में मोदी की गारंटी को पूरा करने लगे हैं 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया गया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 रूपए की दर से की गई। महिलाओं को महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5,500 प्रति मानक बोरा खरीदी की जाएगी। साय सरकार में सारे काम सांय-सांय हो रहें हैं। मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी यह भ्रम फैला रही है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनते ही आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा परंतु मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा यह वादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। मोदी ने 2024 का संकल्प पत्र जारी किया है उसमें और भी बहुत से काम होंगे।3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनेंगे। घर घर नल जल योजना की तरह पाइप लाइन के द्वारा गैस पहुंचायी जाएगी।
सेमीफाइनल हमनें जीत लिया अब लोकसभा चुनाव फायनल हैं उसे जीतना है – उप मुख्यमंत्री अरूण साव
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा संभाग के ही लाड़ले सपूत है। साव ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि सरगुजा संभाग को कांग्रेस मुक्त बनाने का काम आप सभी ने किया है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को सरगुजा संभाग की जनता ने उखाड़ फेंका। जिस आपने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया उसी तरह लोकसभा में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना चाहिए। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरगुजा आ रहें हैं तो उनको यह महसूस होना चाहिए कि सरगुजा संभाग कांग्रेस मुक्त हो चुका है। विधानसभा का चुनाव सेमीफाइनल था जिसे हमनें जीत लिया अब लोकसभा का चुनाव फायनल हैं उसे जीतना है। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को भारी मतों से जीताने की अपील की।
हमारी सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए बड़े बड़े काम किए – राम विचार नेताम
छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने इस अवसर पर कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। इतिहास बनाने वाला है। मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। नेताम ने जोरदार नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि आपकी चिंता करने चिंता मणी महाराज है। हमारी सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए बड़े बड़े काम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दी हुई गारंटी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार पूरी कर रही हैं।
सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि आज नामांकन दाखिल रैली में आए हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं देव तुल्य जनता आप सभी का आभारी हूं। नामांकन दाखिल रैली में आए हुए जनसमुदाय का जोश और उत्साह देखकर लगता हैं कि आप सभी नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने आतुर हैं। और संकल्पित है। भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जीताने हेतु जनता से समर्थन मांगा।
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, क्लस्टर प्रभारी एवं पूर्व मंत्री बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल, सहित सरगुजा संभाग के आठों विधायक उपस्थित थे।