अपने फैशन सेंस के कारण चर्चा में रहने वाली Urfi Javed के सामने इन दिनों नई परेशानी खड़ी हो गई है. अब उन्हें कोई बीमारी ने नहीं बल्कि घर ने परेशान करके रखा है. वह मुंबई में रहती हैं लेकिन उन्हें किराए का घर नहीं मिल रहा है. इसका कारण उनके अतरंगी कपड़े. यह बात उन्होंने खुद शेयर किया है कि मुस्लिम परिवार के लोग अब उन्हें अपने घर में नहीं रखना चाहते, क्योंकि वह उनके कम कपड़ों से परेशान हो गए हैं l
एक अन्य ट्वीट में Urfi Javed ने कहा है यह हर बार होता है. सिंगल होना मुस्लिम होना एक्ट्रेस होने पर घर मिलने में बहुत दिक्कत होती है. उन्होंने लिखा है की ‘हिंदू मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं’ और ‘मुस्लिम घर के मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते क्योंकि वह मेरी ड्रेस से परेशान है. कुछ लोग तो मुझे मिली पॉलिटिकल धमकी से भी चिंतित है. मुंबई में किराए का घर मिलना बहुत मुश्किल है