Chhattisgarhअतिरिक्त पुलिस अधीक्षकनारायणपुरराज्य

कुतुल एलओएस में सक्रिय दो महिला नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर पुलिस : कुतुल एलओएस में सक्रिय दो महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

नारायणपुर पुलिस : कुतुल एलओएस में सक्रिय दो महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में सफलता, दोनों महिला माओवादी माड़ डिवीजन की सक्रिय सदस्य थीं, पुलिस पर हमलों और भर्ती में रही हैं शामिल

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के कुतुल एलओएस (लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वॉड) में सक्रिय दो महिला नक्सलियों को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान पारो हपका (25 वर्ष) निवासी घोटूम, थाना भैरमगढ़ और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी (20 वर्ष) निवासी मंडोड़ा, थाना कोहकामेटा के रूप में हुई है। दोनों महिला नक्सली माड़ डिवीजन की सक्रिय सदस्य थीं और जनताना सरकार के संगठन विस्तार, युवाओं की भर्ती, माओवादी विचारधारा के प्रचार और पुलिस पार्टी पर हमलों में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त थीं।

गिरफ्तारी के दौरान पारो हपका के पास से 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक, दो बीजीएल बम और सुनीता मंडावी के पास से एक टिफिन बम, डेटोनेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। यह कार्रवाई थाना कोहकामेटा के अपराध क्रमांक 16/2025 (धारा-25 आर्म्स एक्ट एवं 04, 05 विस्फोटक अधिनियम) के तहत की गई है।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देश पर 4 जुलाई 2025 को आईपीएस अक्षय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी द्वारा कोडतामरका, फरसबेड़ा, धुरबेडा सहित आसपास के क्षेत्रों में ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान 6 जुलाई को दोपहर लगभग 3 बजे कोडतामरका-धुरबेडा जंगल क्षेत्र में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं, जो पुलिस को देखकर भागने लगीं। डीआरजी की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ में दोनों महिलाओं ने खुद को नक्सली संगठन की सदस्य बताया और बताया कि वे सतीश (एसजेडसीएम), दीपक (डीव्हीसी), सुखलाल जुर्री (डीव्हीसीएम), विमला, रनीता, पण्डी उर्फ दिनेश, वैश, सीमा, लिंगे उर्फ अंजू, मासे के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत थीं। उन्होंने 25 जून को आदिंगपार धुरबेडा जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपने दो साथियों की मौत और टीम से बिछड़ने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तारी के बाद दोनों महिला माओवादी नक्सलियों को 8 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल अभियान की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button