ChhattisgarhNewsRaipurअन्या खबरेंआयोजनएन जी ओकार्यक्रमछत्तीसगढ़निजातन्यूज़पुलिसपुलिस अधीक्षकराज्यरायपुररायपुर
आज एडिशनल एसपी ममता देवांगन एवं ललिता मेहर ने विभन्न एनजीओ की बैठक……
नशा के जाल मे फसते युवाओं मे जागरूकता लाने के उद्देश्य…..
रायपुर मे नशे का बढ़ता व्यापार…..
गुरूवार, 18 अप्रैल 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने रायपुर मे नशा के बढ़ते व्यापार और नशा के जाल मे फसते युवाओं मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से रायपुर के सिविल लाईन पुलिस मुख्यालय मे आज एडिशनल एसपी ममता देवांगन एवं DSP ललिता मेहर ने विभन्न एनजीओ की बैठक की जिसमे नशा मुक्ति के लिए विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई.
बैठक मे उपस्थित लगभग 20 से अधिक एनजीओ के प्रतिनधियों ने अपनी बाते और सुझाव रखें एवं पुलिस विभाग के निज़ात अभियान के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान मे संगठित होकर कार्य करने पर सहमति दी.