ChhattisgarhNewsअतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअन्या खबरेंक्राइमछत्तीसगढ़धमतरीन्यूज़पुलिसपुलिस अधीक्षकब्रेकिंग

आगामी लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण,निर्विघ्न एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने……


धमतरी पुलिस-08-04-24

▪️ सोरिद पुल के पास एवं डोगानाला,मारागांव रोड में अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले तीनों आरोपियों को कोतवाली एवं मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

▪️ तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 22 नग बटवाईजर मैगनम एवं 09 लीटर देशी कच्ची महुआ बिक्री रकम नगद 250/- रूपये कुल जुमला कीमती 7300/-रूपये किया गया जब्त

▪️ एक आरोपी से प्रयुक्त स्कूटी किमती 15000/-रूपये जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण,निर्विघ्न एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने,असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार चलाया जा रहा अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये गए

इसी तारतम्य में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब रखने की मुखबीर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस एवं मगरलोड पुलिस द्वारा त्वरित सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

मुखबिर सूचना पर कोतवाली के सोरिद पुल के पास  कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ दबिश दिया गया।

सिटी कोतवाली धमतरी

आरोपीगण-: 01 रूद्र नारायण साहू पिता रमेश साहू उम्र 34 वर्ष निवासी आमदी,थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ.ग.)

02 सुनील सोना पिता लालमंद सोना उम्र 33 वर्ष निवासी जालमपुर वार्ड,थाना धमतरी, जिला धमतरी,(छ.ग.)
द्वारा सोरिद पुल के पास अपने वाहन सिल्वर रंग के स्कूटी से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडा गया कि
जब्ती- 22 नग बटवाईजर मैगनम किमती 5500/- रू 01 नग सिलवर रंग का स्कुटी किमती 15,000/- रू जुमला किमती 20,500/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली के अप.क्र.156/24
आबकारी एक्ट आबकारी की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

(02) थाना मगरलोड
आरोपी-: किशुन राम ध्रुव पिता भोलुराम उम्र 53
निवासी ग्राम सरईभदर द्वारा डोगानाला,मारागांव रोड में आम जगह पर शराब बिक्री करते रंगे हाथो पकडा गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया जब्ती- 09 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री रकम 250/- रू कीमती 1800/- रू जुमला किमती 2050/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड के अप.क्र.131/24
आबकारी एक्ट आबकारी की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के सउनि.संतोषी नेताम एवं सायबर टीम एवं थाना मगरलोड के सउनि.अजय बनारसी,आर.गोविन्दा धृतलहरे,गजेन्द्र साहू सैनिक महेश सिन्हा भेस सिन्हा,म.आर.त्रिवेणी ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button