रायपुर, 21 मार्च 2024 | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन के मार्गदर्शन पर रक्षा टीम ललिता मेहर के नेतृत्व में रायपुर में पेट्रोलिंग इत्यादि के माध्यम से महिला सुरक्षा हेतु कार्यरत है कि आज दिनांक 21.3.2024 को उरला निवासी मुकेश दास अपने पारिवारिक कारणों से परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलिंग हेतु आए हुए थे, तभी उनका तीन वर्ष का बालक खेलते हुए अचानक कहीं गुम हो गया था कि उनके परिजनों द्वारा उस बालक को खोजने हेतु लगभग 1 घंटे से प्रयास किया जा रहा था किन्तु बालक के नहीं मिलने पर बालक के पिता के द्वारा DSP ललिता मेहर के पास आकर अपना बच्चा खोजने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर तत्काल रक्षा टीम को उक्त बालक के पता साजी हेतु लगाया गया जिस पर ASI मीना यादव के द्वारा अपनी टीम साथी प्र.आर. के पद्मा व महिला आर. पुष्पा एक्का की मदद से कुछ ही मिनटों में बालक को भटटर हॉस्पिटल के पास से खोज लिया गया एवं बालक को ख़ुश रखने हेतु खिलौने इत्यादि दिलवाया गए साथ ही बच्चे को उनके परिजनों को सकुशल वापस दिलवाते हुए उनके बीच हो रहे आपसी पारिवारिक मतभेद को समाप्त कर उनके मध्य समझौता कराने का भी प्रयास किया गया जिस पर उक्त दम्पति द्वारा ख़ुशी ख़ुशी साथ में रहने का आश्वासन दिया जाकर बच्चा वापस दिलाने पर रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया |
Related Articles
Check Also
Close