रायपुर , 3 अप्रेल 2024 | लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन की अनुशंसा से तारिक़ खान ( गिन्नी ) को कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस पार्टी के लिये अपनी वचनबद्धता का उल्लेख किया और यह कहा कि वह कांग्रेस के समर्पित सिपाही हैं और उन्हें जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है वे उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।