Chhattisgarh
CG News: विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने सतनामी समाज से किया अपील कहा…

CG News: बलोदा बाजार में कल हुई हिंसक घटना ने समाज को चौंका दिया है। सतनामी समाज के प्रमुख आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने इसे बताया कि समाज ने मांगे थीं और इन मांगों के लिए माननीय गृह मंत्री और सरकार ने आश्वासन दिया था।
जांच के आदेश भी जारी किए गए थे। इसके बाद शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा था, लेकिन कल रैली के माध्यम से हुए घटना ने अफवाहें भड़काई और आसामाजिक ताकतों ने भीड़ को भड़काया।
विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने समाज से अपील की कि सविधान और सरकार पर भरोसा रखें और आसामाजिक ताकतों की बातों में न आएं। उन्होंने सरकार के कार्यों का समर्थन किया और समाज को शांति बनाए रखने की अपील की।