CG News : नक्सलियों के लगाये गये आईईडी की चपेट में आया बालक, हालत गंभीर…

बीजापुर। जिले में माओवादी गतिविधियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है। पीड़िया मुरूमपारा के पास माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक 10 साल का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बालक की पहचान हिड़मा कवासी के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 10 वर्ष है और वह पटेलपारा मुतवेंडी थाना गंगालूर का निवासी है।
CG News : बता दें कि कवासी बकरी चराने के लिए जंगल गया था। आज दोपहर लगभग 2.30 बजे पीड़िया मुरूमपारा के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। जिससे कवासी के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद कवासी को मुतवेंडी केरिपु बल कैम्प में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया जाएगा जहां उसका इलाज किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने इस दुखद घटना की जानकारी दी और कहा कि इस कायराना हमले के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।



