Chhattisgarh

गणेश पूजा, तथा ईद मिलादुननबी (पैगम्बर जयंती) के मददेनजर थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली द्वारा ली गयी शांति समिति की बैठक..

मुंगेली: गणेश पूजा एव ईद मिलादुननबी (पैगम्बर जयंती) के मददेनजर शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहाद्र बनाये रखने हेतु उमनि/वरि पुलिस अधीक्षक श्री गिरीजा शंकर जायसवाल, अति० पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस० एस० आर० घृतलहरे, श्रीमति निष्ठा पाण्डेय एडीएम मुंगेली, एवं श्रीमति पार्वती पटेल एसडीएम मुंगेली, निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली की उपस्थिति में आज दिनांक 04.09.2024 को शांति समिति की बैठक लिया गया। 

बैठक में ओम सोनी, जय कुमार ताम्रकार, प्रमाद पाठक, फरिद खान, शेख हकीम इशाद, रजनीश सिंह, राजेश खन्ना मोहले, अखिल, विकास सोनी पर्वश आर्य, बशी नारवानी, कोमल शर्मा, नरेन्द्र, राजकुमार, माधवा, एवं अन्य 25-30 व्यक्ति उपस्थित आये। बैठक में हिन्दु समाज के द्वारा श्री गणेश पूजा दिनांक 07.9.24 को प्रारम्भ दिनांक 18.09.2024 को विसर्जन रैली, मुंगेली शहर में तथा मुस्लिम समाज के द्वारा बताया कि दिनांक 15/09/2024 को समय शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे के बीच मोटर सायकल से मुंगेली शहर में रैली एवं दिनांक 16.9.2024 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:000 बजे तक पैदल जुलूस मुंगेली शहर में रूट के मुताबिक निकाली जावेगी ईद मिलादुननबी (पैगम्बर जयंती) के अवसर पर मुसलिम समाज को आपसी सौहाद्र बनाये रखने हेतु समझाईस दिया गया तथा हिन्दु समाज

को गणेश पूजा प्रारम्भ दिनांक 07.9.2024 से लगातार दिनांक 18.9.2024 को मुंगेली शहर में मुर्ति विसर्जन में रैली कि जावेगी जिसके संबंध में मुंगेली शहर में बडी पण्डाल, 01 बालानी चौक, 02 मलाई घाट 03 दाउपारा चौक 04 महामाया चौक सोनार पारा 05 कापरेटीव बैंक दाउपारा 06 पानी टंकी के पास पड़ाव चौक के आगे जिसमें रोड में पण्डाल किसी भी हालत में नहीं बनाने की समझाईस दी गयी। निर्देश 01 माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशों जैसे ध्वनी, वैलून का नियमो का पालने करे ।

02 बुजूर्ग बिमार व्यक्तियों के स्वास्थ में ध्यान देवें।

03 ध्वनी नियमानुसार रात्रि 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक प्रतिबंधित है। डिजे संचालको को बिना श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय (रा.) मुंगेली के बिना अनुमति के नहीं बजावे ।

04 पण्डाल में बिजली तार को खूला ना रखे दो वर्ष पूर्व विद्युत से घटना घटित हुई है। दोबारा वैसी घटनाए किसी भी पण्डाल में घटित ना हो ध्यान देवें।

05 सभी गणेश पूजा पण्डालों में अच्छे लोगो को वाल्टीयर रखे ।

06 शराब नशे करने वाले को किसी भी हालम में वाल्टेयर ना बनाये । 07 किसी भी आम व्यक्तियो से गणेश पूजा हेतू जबरन चंदा ना लेवे ।

08 विषर्जन रैली मे धार्मिक गाना लगावे अश्लील गाना का उपयोग ना करे। 09. रैली के दौरान रोड के एक किनारे चले ताकी आने जाने वाले आम जनताओ को परेशानी ना हो ।

10 गणेश मुर्ति विषर्जन के दिन विर्षजन का समय शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक

रात्रि तक विषर्जन करे ।

11 गणेश मूर्ति विषर्जन के दौरान नदी या तालाब में मूर्ति से दूर रहे। जिससे गंभीर दुर्घटना घटित होने की अत्यधिक सभावना रहती है।

12 गणेश पूजा पण्डालो से सभी विषर्जन रैली मण्डी के पास एकत्र होकर समय पर पहुंचे । 13 विषर्जन रैली का निर्णयाक मण्डल पुराना बस स्टैण्ड, पडाव चौक, बलानी चौक, एक्सीक बैंक, एवं राजू पुस्तक भण्डार के पास रहना बताये है।

14 दिनांक 05.9.2024 को सभी गणेश पूजा समिती के द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, व सदस्यो की सूची व मोबाईल नंबर थाना सिटी कोतवाली मुगेली में उपलब्ध कराना अति आवश्यक है।

15 दिनांक 05.09.2024 को थाना क्षेत्र मुंगेली के समस्त डीजे संचालको को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में मिटीग लिया जाना है। कृपया थाना में उपस्थित होवे। तथा गणेश पूजा पण्डाल के सभी समिती के अध्यक्ष थाना में उपस्थित होवे। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों शांति एवं सौहार्द्र बनाये रखने हेतु लोगों को समझाईस दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button