Chhattisgarh

CG News: बैलाडीला किरंदुल से एनएमडीसी का लौह अयस्क चोरी, पकड़ा गया ट्रक एवं पोकलेन…

बचेली: बैलाडीला किरंदुल लोडिंग प्लांट जहां पर ट्रकों के माध्यम से लौह अयस्क परिवहन कर भेजा जाता है। वहां से गैरकानूनी ढंग से ट्रकों में लोह अयस्क का लोडिंग और चुपचाप निकलते ट्रक को साथ ही लोडिंग करने वाले पोकलेन को बचेली वन विभाग ने जब्त किया है।  उक्त प्रकरण के उजागर होते ही एनएमडीसी के अधिकारियों और सुरक्षा में लगे बड़े अमले सीआईएसएफ में खलबली मची हुई है।

इतनी सख्त निगरानी के बाद भी किरंदुल लोडिंग यार्ड से गैरकानूनी ढ़ंग से लौह अयस्क का चतुराई से परिवहन करना छोटा मोटा खेल नही है और इसमें कौन कौन शामिल है और ये कब से चल रहा है । साथ ही इससे एनएमडीसी को और जिला राज्य तथा देश को कितना चुना लगाया जा चुका है सोचनीय है।

लोडिंग के लिऐ बीटीओ ( बैलाडीला टर्क औनर ऐसोसिएशन ) की पर्ची लेकर लोडिंग यार्ड में प्रवेश करती है और लोडिंग होने के बाद वजन नाका में वजन कराने एवं नाका से पीट पास ले कर निकलती है किस फैक्ट्री का माल है यह भी अंकित रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button