CG News: लोक आयोग दफ्तर में आग लगने के बाद पत्रकारों को कवरेज से रोकने पर हुआ विवाद..

रायपुर/ लोक आयोग कार्यालय में लगी रहस्यमय आग के बाद विवाद हो गया। घटना की कवरेज के लिए पहुंची मीडिया टीम से दफ्तर के अधिकारी-कर्मचारियों ने पत्रकारों और कैमरा-फोटो जर्नलिस्ट को रोकने का प्रयास किया।
मामले में दुर्व्यवहार करने और कवरेज से रोके जाने के बाद बहस बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुँच गया। दफ्तर में आग लगने के बाद मीडिया से गाली गलौज लोक आयोग कार्यालय के स्टाफ ने किया और धक्का मारकर दो पत्रकारों को निकलने लगे।
मारपीट में उतरे स्टाफ की इस हरकत के बाद मीडिया भी एकजुट हो गई तथा दफ्तर में लगी आग के मामले को दबाने में लगे अधिकारी और विवाद कर रहे कर्मचारियों से भीड़ गए। घटना के फ़ौरन बाद ही पत्रकारों और स्टाफ के बीच पुलिस बीच बचाव करती दिखी।
समाचार लिखे जाने तक आयोग दफ्तर के बाहर नाराज पत्रकार एकत्र हो गए थे। वहीँ विवाद के बाद दोषी लोक आयोग कार्यालय दफ्तर के अफसर और कर्मचारी भी दफ्तर के अंदर ही थे। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में FIR नहीं किया है। पुलिस दोनों पक्षों को समझने और मामला शांत करने की कोशिश कर रही है।