CG Crime: जमीन विवाद पर घर में घुसकर मारपीट, पांच आरोपी गिरफ्तार..

सक्ती बाराद्वार: सकती जिले बाराद्वार बिछीया में पिछले दिनों ग्रामीणों के मकान में घुस कर 5 आरोपीयों ने मारपीट की थी इस पर बाराद्वार पुलिस ने कार्रवाई वाही करते हुए मारपीट करने वाले पांचों आरोपी को न्यायालय रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
बाराद्वार टीआई राजेश खलखो ने बताया कि महेश राम पटेल पिता सुखन लाल पटेल 45 साल बिछीया ने बाराद्वार थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हरिशंकर यादव बाल कुंवर यादव अमित यादव राजकुमार यादव व अमित यादव की पत्नी एक राय होकर उनके घर में घुसे और उनके पिता सुखन लाल पटेल को जमीन संबंधित विवाद पर मारपीट की।
इसकी लिखित शिकायत महेश राम पटेल ने बाराद्वार पुलिस थाने में की थी
जिस पर बाराद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 16 जुलाई को आरोपी हरिशंकर यादव पिता राधेश्याम यादव अमित कुमार यादव पिता हरिशंकर यादव राजकुमार यादव पिता हरिशंकर यादव बाल कुंवर यादव पति हरिशंकर यादव व हिरा बाई यादव पति अमित कुमार यादव सहित पांचों आरोपीयों को धारा 115(2),351(3), 333, 191(2), 191(3),बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेज दिया गया.