सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में फिर गूंजा सेवा का जयघोष
विशाल भंडारे में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में फिर गूंजा सेवा का जयघोष, विशाल भंडारे में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित प्राचीन सिद्ध सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज एक बार फिर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कुबेर राठी जी के नेतृत्व में सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा यह पुण्य कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है।
समिति द्वारा यह आयोजन विगत 2009 से लगातार किया जा रहा है, जो अब शहर में सेवा और आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। भंडारे की विशेषता यह है कि यहाँ आने वाले भक्तों और जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक बैठाकर पूरी सुविधा के साथ भरपेट भोजन प्रसाद परोसा जाता है। भोजन का निर्माण नर्मदापारा स्थित कार्यालय में पूरी शुद्धता और स्वच्छता के साथ किया जाता है।
समाजसेवी कुबेर राठी का सेवा भाव केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं है। वे अपने निवास स्थान ‘मारुति लाइफ स्टाइल’ में भी नियमित रूप से भोजन का वितरण करते हैं। वहां भोजन के लिए कतार में लगे लोगों को चाय-नाश्ता भी कराया जाता है, जो उनकी संवेदनशीलता और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रसाद ग्रहण करने आए लोगों ने श्री कुबेर राठी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि “कुबेर भैया हमारे लिए हर जरूरत पूरी करते हैं।”
आज के इस आयोजन में प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर श्रीमती किरणमई नायक तथा वनबंधु समिति की अध्यक्ष श्रीमती कांता सिंघानिया ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना योगदान दिया। श्रीमती नायक ने श्री कुबेर राठी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “कुबेर भैया द्वारा किया जा रहा यह भंडारा तारीफे काबिल है और यह समाज के लिए एक प्रेरणा है।



