
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुसौर धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षणधान बेचने आए किसानों से की चर्चा, पूछा धान बेचने में कोई तकलीफ तो नही, मुख्यमंत्री ने कहा अंतर की राशि जल्द मिलेगी किसानों कोधान खरीदी की तारीख बढ़ाने को किसानो ने बताया मुख्यमंत्री साय का संवेदनशील निर्णय, धान बोनस भुगतान के लिए भी जताया आभार

मुख्यमंत्री साय- किसान हित में छुट्टी के दिनों में भी होगी खरीदीमुख्यमंत्री साय ने अपने सामने धान का तौल करवाया और मॉइश्चर मीटर से नमी भी मपवायी