मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी सुक्की पुनेम की पहचान हुई, 5 लाख की ईनामी थी…

बचेली। छत्तीसगढ़ में 18 जुलाई 2024 को हुई मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी सुक्की पुनेम की पहचान पूरी हो चुकी है। सुक्की पुनेम, जो 5 लाख रुपये की ईनामी थी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थी।
Dantewada News : बता दें कि मुठभेड़ की घटना दंतेवाड़ा जिले के थाना किरंदुल क्षेत्रांतर्गत पुरंगेल और इरालगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ियों में हुई थी। सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद माओवादी भाग खड़े हुए। घटनास्थल से सुक्की पुनेम का शव, 12 बोर बंदूक, जिंदा राउंड, खाली खोखा, बीजीएल सेल, डेटोनेटर, नक्सल वर्दी और नक्सल साहित्य सहित अन्य सामग्री बरामद की गई।
Dantewada News : बताया जाता है कि सुक्की पुनेम को वर्ष 2004 में डीवीसीएम दिनेश द्वारा गंगालूर एरिया कमेटी में भर्ती किया गया था। उसने एलजीएस और प्लाटून 12 में भी काम किया था। उसके खिलाफ दंतेवाड़ा और बीजापुर में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल होने के कारण 02 अपराध दर्ज हैं।