सड़क हादसों में छात्र ज्यादादुर्घटना ग्रस्त हो रहे: टी के भोई
14 फरवरी 2024 , रायपुर l यातायात जागरुकता माह के अंतिम दिन 13 फरवरी को सामाजिक संस्था वक्ता मंच एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान मे धरसीवा विकास खंड के पथरी हाई स्कूल मे यातायात जागरुकता से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न हुआ l यातायात प्रशिक्षक टी के भोई ने मनोरंजक शैली में प्रभावी रूप से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि यह दुखद है कि भारत में छात्र पीढी बड़े पैमाने पर सड़क हादसों की शिकार हो रही है l लापरवाही से वाहन चालन, सड़क सुरक्षा के नियमो का उल्लंघन एवं हेलमेट न लगाना इसके मुख्य कारण है l छात्रों, शिक्षकों सहित आम जनता यदि सावधानी पूर्वक नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाये तो सड़क दुर्घटनाओं और उनसे हो रही दुखद मौतों में कमी लाई जा सकती है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में मंच की पूर्ण भागीदारी रही l वक्ता मंच द्वारा भाठागाँव, सारागांव , पथरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। इन जागरुकता कार्यक्रमों में सावधानी से वाहन चालन करने, यातायात संकेतों का पालन करने, दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, निर्धारित गति से वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, प्रेशर हार्न का उपयोग न करने जैसी जानकारियां दी जा रही है ल
विद्यालयों में संपन्न हुए इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बडी संख्या में छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावक एवं शिक्षकगण भी लाभांवित हुए है l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में संपन्न ऐसे कार्यक्रमों मे दुष्यंत साहू, खेमराज साहू, दुर्गेश साहू, गंगा शरण पासी,पूर्नेश डडसेना, ज्योति शुक्ला सहित टीम वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे l यातायात विभाग की ओर से यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, सहयोगी सहदेव कुमार वर्मा,प्रधान आरक्षक इंद्र कुमार पांडेय, आरक्षक राजकुमार साहू, एल के पांडे ने प्रशिक्षण सत्रों को संबोधित किया l इस दौरान नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा जारी अभियान के विषय में भी जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नशा करने से परिवार व समाज को होनेवाली हानियों की जानकारी दी गई तथा उनसे नशे से दूर रहने का अनुरोध किया गया l आज जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि सड़क सुरक्षा माह के समापन के उपरांत भी जागरुकता कार्य जारी रखा जायेगा l आज सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर पथरी हाई स्कूल में संपन्न कार्यक्रम में यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, यातायात पुलिस एल के पांडे, वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, प्राचार्य सिंघम खांडेकर, शिक्षकगण परक राम वर्मा, पी एल साहू, गंगा शरण पासी, तारक , साधना उपाध्याय, सूर्यकांत बघेल, माधुरी वर्मा एवं अरुण खुटे उपस्थित रहे l