Share Market: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। आज यानी मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 23600 के स्तर को पार कर गया।
Share Market: आज सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर BSE सेंसेक्स 253.99 (0.32%) अंकों की बढ़त के साथ 77,607.52 स्तर पर पहुंचा। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 75.11 (0.32%) अंक चढ़कर 23,612.95 अंकों पर कारोबार करता नजर आया।