सुरक्षाबलों ने बाल नक्सली सहित 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद…
सुकमा। जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस और सीआरपीएफ ने तीन नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक बाल नक्सली समेत तीन नक्सलियों को पकड़ा गया है।
Sukma News : बता दें कि सुकमा एसपी किरण चव्हाण और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में चलाए गए अभियान के तहत थाना चिंतलनार से 223 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ग्राम मुकरम और आस-पास के जंगल क्षेत्र में गई। अभियान के दौरान ग्राम मुकरम नाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति ने सुरक्षा बलों को देखकर भागने की कोशिश की, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदिग्ध की पहचान मड़कम बण्डी के रूप में हुई।
Sukma News : उसके कब्जे से 2 किलोग्राम का टिफिन बम बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि वह सुरपनगुड़ा मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप में कार्यरत था और टिफिन बम को सुरक्षाबलों के मूवमेंट को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट करने वाला था। मड़कम बण्डी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
Sukma News : पुलनपाड़ में दो और नक्सली पकड़े गए
कैम्प पुलनपाड़ से 223 वाहिनी सीआरपीएफ और 206 कोबरा की संयुक्त पार्टी ने ग्राम पुलनपाड़ और आस-पास के जंगलों में अभियान चलाया। इस दौरान, सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध नक्सलियों मड़कम हड़मा (मिलिशिया डिप्टी कमांडर) और विधि से संघर्षरत किशोर मिलिशिया सदस्य को पकड़ा। उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार की विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिसमें आईईडी, टाईगर बम, कॉडेक्स वायर, इम्प्रोवाईस स्वीच होल्डर, और इलेक्ट्रिक डेटोनेटर शामिल हैं।
Sukma News : विस्फोटक सामग्री का निष्क्रियकरण
गहन पूछताछ के बाद, सुरक्षा बलों ने दोनों नक्सलियों के निशानदेही पर एक प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर रखे 20 किलोग्राम विस्फोटक को बरामद किया। इसे 206 कोबरा वाहिनी की बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।