समाजसेवी कुबेर राठी के इस अटूट सेवा संकल्प को नमन किया।

भक्ति और सेवा का अनुपम उदाहरण
रायपुर के नर्मदापारा में पिछले 15 वर्षों से निरंतर चल रहा यह ‘सेवा का महाकुंभ’ आज एक मिसाल बन चुका है। पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने समाजसेवी कुबेर राठी के इस अटूट सेवा संकल्प को नमन किया।
समाचार के मुख्य आकर्षण:
15 वर्षों का अटूट संकल्प: वर्ष 2009 से सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में बिना रुके भंडारा जारी है।
कुबेर जैसा हृदय: अमितेश शुक्ल ने कहा कि राठी जी अपने नाम के अनुरूप ही मानवता की सेवा का खजाना लुटा रहे हैं।
विशाल टीम: कुबेर राठी के नेतृत्व में 350 सदस्य पूरी तन्मयता से इस सेवा कार्य में जुटे हैं।
स्वयं बांटी खुशियां: शुक्ल जी ने मंदिर में दर्शन के बाद अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
“इतने वर्षों तक बिना रुके भंडारा चलाना हनुमान जी की असीम कृपा और राठी जी के अटूट समर्पण का परिणाम है।” — अमितेश शुक्ल
उपस्थिति:
इस खास अवसर पर कुबेर राठी के साथ जानकी प्रसाद गुप्ता, प्रसिद्ध बिल्डर महेंद्र सिंघानिया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार पक्ष) प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम पांडे तथा मंदिर समिति के सभी सेवाभावी सदस्य मौजूद रहे



