जनसंपर्क/ प्रेस विभाग के रिकॉर्ड कीपर अजय वर्मा अब नहीं रहे
रायपुर , 06 मई 2024 | रायपुर नगर पालिक निगम के जनसम्पर्क / प्रेस विभाग में रिकार्डकीपर अजय वर्मा का आकस्मिक निधन उपचार के दौरान स्थानीय निजी अस्पताल में हो गया. आज दोपहर महादेवघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.उनकी अंतिम यात्रा उनके डंगनिया स्थित निवास स्थान से. महादेवघाट मुक्तिधाम पहुंची, जहाँ उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि सुपुत्र अभिषेक वर्मा ने दी.
अजय वर्मा के आकस्मिक निधन पर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने उनके डंगनिया निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें सादर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने महादेवघाट मुक्तिधाम में पहुंचकर अजय वर्मा के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. पूर्व पार्षद गोपी साहू, नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 8 जोन कमिश्ननर अरुण ध्रुव,जिला जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक सचिन शर्मा, नगर निगम कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप यादव, आईटी विशेषज्ञ रंजीत रंजन सहित प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण, नगर निगम अधिकारीगण ,सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारीगण, गणमान्यजन बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए एवं उनकी पार्थिव देह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. दो मिनट की सामूहिक मौन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से मृतात्मा की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं इस असीम दुःख को सहने की शक्ति उनके परिवारजनों, इष्टगणों, सहयोगियों,मित्रगणों को प्रदान करने हेतु विनम्र प्रार्थना की गयी.मृतक नगर निगम कर्मचारी अजय वर्मा के परिवारजनों को नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मृत्युपरांत 50 हजार रूपये की तात्कालिक अनुग्रह राशि का धनादेश प्रदत्त किया गया.