PM मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ : ग्रामीण इलाकों से आए हैं 16 लाख सवाल, छत्तीसगढ़ की एक शिक्षिका और दो छात्र प्रधानमंत्री से करेंगे बात
नितिन नामदेव, रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम छत्तीसगढ़ की एक शिक्षिका व दो छात्र से भी परीक्षा को लेकर बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरु होगा. इसमें पीएम मोदी बस्तर के छात्र रूपेश कश्यप, राजनांदगांव की छात्रा रश्मि प्रजापति से बात करेंगे. वहीं धमतरी की शिक्षिका ज्योति मगर भी पीएम से चर्चा करेंगी.
परीक्षा पे चर्चा के लिए देशभर से 20 लाख सवाल आए हुए हैं. इनमें 16 लाख सवाल ग्रामीण इलाकों से आए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के 11 हजार विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हैं. इस कार्यक्रम में देशभर के 200 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं. इनमें से देशभर में 120 और कला उत्सव के विजेता 80 छात्रों को शामिल किया गया है. परीक्षा पर चर्चा छठे संस्करण के लिए भाजपा ने समिति गठित की है. इसमें बिलासपुर के बृजेश शुक्ला को संयोजक कांतिलाल, जैन को उपकार चंद्राकर को सह संयोजक बनाया गया.
धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के मरोदा में पदस्थ टीचर ज्योति मगर को प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए चयनित किया गया है. वहीं जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा रश्मि प्रजापति को शामिल किया गया है. बस्तर के लाल रूपेश कश्यप भी प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछेंगे.