के.आर कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी एवं हत्या के विरोध में NSUI ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि…
रायपुर. कोलकाता के के.आर कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप, दरिंदगी, हमला एवं हत्या को लेकर महिला डॉक्टर की आत्मा की शांति एवं न्याय को लेकर NSUI ने कैंडल मार्च निकाला और अंबेडकर चौक में श्रद्धांजलि दी। NSUI ने प्रशासन से महिलाओं एवं डाक्टरों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की।
NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में NSUI ने बंगाल के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ किए गए कुकृत्य के प्रति रोष व्यक्त करते हुए महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से देश में आक्रोश है।
आरोपी के लिए फांसी की सजा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे देश में छात्राओं के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहे हैं। NSUI भी देश की छात्राओं और महिलाओं के साथ है, आरोपी को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए।