ChhattisgarhNewsRaipurछत्तीसगढ़निजातन्यूज़पुलिसपुलिस अधीक्षकराज्यरायपुरसरगुजा

छत्तीसगढ़ पब्लिक हाय. सेकेंडरी स्कुल टाटीबंध स्कुल में निजात कार्यक्रम का किया गया आयोजन

12 अप्रेल 2024 | रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विशेष पहल की जा रही है I जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों व आम नागरिको नशा से बचाने को प्रोत्साहित किया I
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कुल टाटीबंध रायपुर में निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया I


ए एस सीमा पुलिस रक्षा टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा के विरुद्ध किए जा रहे विभिन्न कार्यवाही की जानकारी देते हुये नशा से दूर रहने को प्रोत्साहित किये I साथ ही उन्होंने 112 हेल्प लाइन नंबर की महत्पूर्ण जानकारी दिये I
पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी द्वारा बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी देते हुये नशा व अपराध से बचने के उपाय भी बतायें I

समाजसेवी बी शैलजा साया फ़ाउंडेशन ने बच्चों को 5 बिंदुओं पर अनुशासित जीवन, लक्ष्य के प्राप्ति के लिए पूर्ण शिक्षा- कड़ी मेहनत लगन इमानदारी से प्राप्त करे, सकारात्मक सोच के साथ समय व्यक्तित करे, संस्कार-अपने परिवार एवं स्कुल के संस्कार को सदैव अपनाकर कर एक अच्छे इंसान बनने को प्रोत्साहित किया I


महिला आरक्षक आरती पुलिस रक्षा टीम ने नशा की लत को छुड़ाने हेतु नशा केंद्र के बारे मे बताए, उन्होंने कहा पुलिस को अपना मित्र मानकर आपराधिक बातों की जानकारी देने को जागरूक किया एवं समाज से अपराध को दूर करने में अपनी भूमिका निभाने को उत्साहित किया I
पुलिस बाल मित्र रोशना ने नशा कभी नहीं करने की शपथ दिलाई I
प्राचार्य राकेश चतुर्वेदी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button