ChhattisgarhRaipurअतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअन्या खबरेंछत्तीसगढ़जागरूकतानिजातन्यूज़पुलिसपुलिस अधीक्षकराज्यरायपुररायपुर
निजात कार्यक्रम : अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के सौजन्य से नशा मुक्ति हेतु अवेयरनेस प्रोग्राम
रायपुर 13 मई 2024 | दिनांक 12/05/2024 को शाम 6:00 बजे रायपुर शहर के भाटागांव बी एस यू पी कॉलोनी में निजात कार्यक्रम के तहत अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के सौजन्य से लोगों में नशा मुक्ति हेतु अवेयरनेस प्रोग्राम कराया गया |
जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चे बूढ़े और जवानों में नशा मुक्ति के दुष्परिणाम उसके प्रभाव व उससे बचाव से संबंधित सुझाव व तरीके जन सामान्य को बताया गया ।
जिसमें उपस्थित मान्यगण थे सी एस पी योगेश देवांगन पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप एवं समस्त पुलिस विभाग । तथा साथ में अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से अध्यक्ष रश्मि दुबे सचिव सूरज सिंह चौहान के साथ अंकित साहू, यूक्रांत दूधी एवम् उनकी पूरी टीम के मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ |