Chhattisgarh
चार मंजिला होटल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीम मौके पर….
दुर्ग। जिले के रेलवे स्टेशन के पास आज चार मंजिला होटल गार्नेट इन में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और धुएं से भरे होटल के किचन में घुसकर तीन कमर्शियल सिलेंडर को बाहर निकाला।
वहीं सूचना पर मौके में पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है। दमकल के टीम ने होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। होटल में आग कैसे लगी, इसकी जांच मोहन नगर पुलिस टीम कर रही है।