Raipurछत्तीसगढ़

33 वर्षों बाद मित्रता की सुनहरी डोर में बंधा ‘महाकुंभ रियूनियन 2025’

 

33 वर्षों बाद मित्रता की सुनहरी डोर में बंधा ‘महाकुंभ रियूनियन 2025

दुर्गा महाविद्यालय बी.कॉम. 1992 बैच का भव्य मिलन समारोह संपन्न पुरानी यादों को ताजा कर के भुवक हुआ दोस्तों का 33 साल का मिलन

रायपुर

फ्रेंडशिप डे, 3 अगस्त 2025 को दुर्गा महाविद्यालय बी.कॉम. 1992 बैच के छात्रों का “महाकुंभ रियूनियन 2025” होटल बेबीलॉन कैपिटल में ऐतिहासिक भव्यता के साथ आयोजित हुआ।
कार्यकम के आयोजक राजेश वासवानी ने बताया कि इस रियूनियन की कल्पना एवं प्रेरणा यशेष रायचुरा द्वारा की गई, जिन्होंने 33 वर्षों पूर्व के 320 छात्रों में से 220 से अधिक साथियों को खोज कर, एकत्र कर, पुनः जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया। वे इस आयोजन के सूत्रधार और कर्णधार रहे।

कार्यक्रम की गरिमा को विशेष ऊंचाई उस समय मिली जब 11 प्रोफेसर्स एवं 3 महिला प्रोफेसर्स, जिन्होंने 33 वर्ष पूर्व विद्यार्थियों को पढ़ाया था, स्वयं उपस्थित रहे। उनके सान्निध्य में ‘Back to College’ क्लास का आयोजन हुआ, जिसमें प्रोफेसर्स श्री अनिल कालेले सर ने स्किल कम्युनिकेशन विषयगत व्याख्यान दिए। इस ऐतिहासिक पुनरावृत्ति को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया – जो इस रीयूनियन को स्वर्णिम उपलब्धि प्रदान करता है।

देश-विदेश से पधारे 125 पूर्व छात्र-छात्राएं, जिनमें 90 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल थीं, इस आयोजन में भावुकता और उत्साह से डूबे रहे।

कार्यक्रम का पहला सत्र प्रोफेसर्स के शैक्षणिक जीवन-प्रवास के वाचन, शाल, श्रीफल, उपहार और आशीर्वचनों के साथ संपन्न हुआ। दिवंगत शिक्षकों एवं सहपाठियों को यशेष रायचुरा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण की गई।
इसके पश्चात स्नेहभोज के माध्यम से अतिथियों का सम्मान किया गया और प्रोफेसर्स को भावभीनी विदाई दी गई।

द्वितीय सत्र में पूर्व छात्र-छात्राओं के बीच विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स, सिंगिंग और डांस परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण और अविस्मरणीय बना दिया।
डांस परफॉर्मेंस का आयोजन तृप्ति खंडेलवाल पुनीता लखवानी ममता जोशी के नेतृत्व में रहा ।

इस आयोजन में शहर के नामचीन राजेश वासवानी,गिरीश दुबे, शरद गोयल,किशोर गांधी,सतीश वासवानी, अनिल नचरानी,जयेश पिथालिया,सुनील लालवानी, अविनाश सलूजा,चंद्रशेखर पाण्डेय,संजय छाबरिया, अफ्रीका के टी.पी.शास्त्री, सुनील साहू, दर्पण सचदेव ने भाग लिया।

कानपुर से स्पेशल इस कार्यक्रम को भाग लेने के लिए कवित्री गुरमीत कौर अपनी कविता से सब का मन मोह लिया
सभी सहभागी छात्रों को स्मृति-चिन्हस्वरूप ग्रुप फोटोफ्रेम, आकर्षक रिटर्न गिफ्ट्स एवं स्नेहवस्तुएं भेंट की गईं, जिनका आयोजन रीयूनियन टीम द्वारा किया गया।

इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता में बेबीलॉन कैपिटल के मालिक परमजीत सिंह खनूजा का भी विशेष योगदान रहा।
संचालन एवं आयोजन में रजनीश मटरेजा, सतेंद्र सिंह भाटिया, मंजू वैद्य, ममता जोशी, महेन्द्रपाल सिंह, गोपी लालवानी, परमजीत कालरा,संजय काले आदि की प्रमुख भूमिका रही।

इस रियूनियन महाकुंभ ने यह सिद्ध कर दिया कि समय भले बीत जाए, दोस्ती और गुरु-स्मृति का धागा हमेशा मन को बाँधकर रखता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button