Chhattisgarh
4 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन श्री शनिदेव जी का महाजन्मोत्सव…
cg news: छत्तीसगढ़ के सबसे प्राचीन शनि देव मंदिर चूड़ी लाईन सदर बाज़ार स्थित शनि मंदिर के पंडित रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि प्राचीन काल के समय से ही परंपरागत ईस वर्ष भी हरियाली अमावस्या के दिन श्री शनिदेव ज़ी का महाजन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास ऐव धुम धाम के साथ मनाया जा रहा है
जिसकी तैयारियां जोरों पर है जो भी भक्तगण मंदिर में पंडाल भंडारा सजावट एवं भजन कीर्तन हेतु सहयोग कर इस धार्मिक काम में सहयोग करना चाहते हैं वहाँ मंदिर प्रांगण में जाकर कर रसीद प्राप्त कर पुण्य के में भागीदार बने
पंडितजी ने यह भी जानकारी दि कि ईस विशेष महाजन्मोत्सव के दिन भक्तजन मनोकामना ज्योत एवं श्री शनिदेव जी का अतिप्रिय तेल अभिषेक अपने एवं अपने परिवार के नाम से करवा कर लाभ कमाये