रायपुर 31 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त मतदान केंद्रों का संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इस तारतम्य में नवीन ठाकुर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर 49 रायपुर पश्चिम द्वारा पंडित सखाराम विद्यालय एवं उमेश पाध्याय विद्यालय डंगनिया,
गिरिजाशंकर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा इत्यादि स्कुलो के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने उपलब्ध मूलभूत सुविधा पेयजल, शेड, बिजली, पुरुष एवं महिला के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। उल्लेखनीय है रायपुर लोकसभा का मतदान 7 मई को होगा।