
भोपाल। MP Lok Sabha Chunav Counting:लोकसभा चुनाव 2024 के नजीते साफ होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट मंगलवार यानी आज आएगा। 52 जिला मुख्यालयों में काउंटिंग चल रही है। अब तक की मतगणना में विदिशा, भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो समेत सभी 29 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं।
MP Lok Sabha Chunav Counting: मध्यप्रदेश ही हाई प्रोफाइल सीटों पर भाजपा बहुत बड़े वोटों के अंतर से आगे है। इंदौर में भाजपा के शंकर लालवानी 1101377वोटों से आगे। विदिशा में शिवराज सिंह चौहान 631401 वोटों से आगे चल रहे हैं। गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया 474280, खजुराहो में बीजेपी के वीडी शर्मा 461628, भोपाल में भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा 211568 मतों से आगे चल रहे हैं। छिंदवाड़ा में भाजपा के बंटी साहू 78908 वोटों से आगे हैं।