Chhattisgarh
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन का हुआ निधन..
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन का गुरुवार रात नई दिल्ली में निधन हो गया। राजीव रंजन को आज देर शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि राजीव रंजन रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में लम्बा कार्यकाल रहा। पद छोड़ने के बाद वे पटना चले गए जहां उन्होंने जेडीयू ज्वाइन किया।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की थी। राजीव रंजन जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे और इस्लामपुर क्षेत्र से विधायक भी थे। झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं।