मतदाता जागरूकता के लिए अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन….
जिला जनसंपर्क कार्यालय
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदाता जागरूकता के लिए अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पहले मैच में रायपुर स्मार्टसिटी की हुई जीत, मैन आॅफ मैच बने आकाश
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन
आरडीए के सीईओ श्री प्रतीक जैन ने सुभाष स्टेडियम में दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
प्रत्येक ओव्हर का निर्वाचन से संबंधित नामकरण, महिला खिलाड़ियों को बोलिंग की अनिवार्यता
रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 7 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर स्मार्ट सिटी और स्कूल शिक्षा विभाग के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में रायपुर स्मार्ट सिटी ने जीत हासिल की। यह मैच कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में आरडीए के सीईओ श्री प्रतीक जैन ने उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
टाॅस स्मार्ट सिटी ने जीत हासिल करते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। स्मार्ट सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन का लक्ष्य हासिल किया। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रन ही बना पाई। क्रिकेट प्रतियोगिता में स्मार्ट सिटी के श्री आकाश कुमार ने 45 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके, इसके लिए उन्हें मैच आॅफ द मैच से नवाजा गया। साथ ही बेस्ट बल्लेबाजी के लिए श्री युवराज साहू को खिताब दिया और बेस्ट बाॅलर में श्री श्रवण कुमार चुने गए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 12 दिवसीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में अंतर विभागीय टीम हिस्सा ले रही है। 10-10 ओव्हर के मैच में प्रत्येक टीम की तरफ से एक महिला खिलाड़ी को बाॅलिग का मौका दिया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक ओव्हरों का निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामकरण किया गया है। स्वीप ओवर, अधिसूचना ओवर, ईवीएम ओवर, एफएसटी ओवर, वीवीपैट ओवर इत्यादि नाम दिए गए है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी दिशा में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
दूसरे मैच में नगर निगम ने जीता
मतदाता जागरूकता के तहत दूसरा मैच नगर निगम रायपुर और सेनानी की टीम बीच खेला गया। इसमें नगर निगम रायपुर की जीत हुई। सेनानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम की टीम ने 5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच अबरार को चुना गया। वहीं बेस्ट बोलर का खिताब आकाश को दिया गया और बेस्ट बैट्समेंन विनोद पांडे चुने गये।