ChhattisgarhNewsअतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअन्या खबरेंक्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़पुलिसपुलिस अधीक्षकराजनांदगांवराज्य

आचार संहिता के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग जारी….

दिनांक 08.04.2024

आचार संहिता के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग जारी

58 प्रकरणों में 21,000/-रूपये वसूला जुर्माना

 दिनांक 07.04.2024 को ओपी मोहरा, सुरगी एवं थाना यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

 आने जाने वाले संदिग्ध वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई

 बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले,बिना लाइसेंस/ मौके पर कागजात पेश न करना, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

 आपराधिक गतिविधियों पर जिला पुलिस बल एवं एसएसटी टीम की पैनी नजर।

  आगामी लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया है 
की अपने अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखने और सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने, शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने तथा कानून- व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाये रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके तहत् ओपी मोहरा, सुरगी एवं थाना यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 07/04/2024 को आने जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के कुल 58 प्रकरण में 21,000/-रूपये समंस शुल्क कर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक भी किया गया। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button