राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला: तेज रफ्तार कार चालक ने मचाई दहशत…
रायपुर: राजधानी रायपुर में एक हिट एंड रन की घटना ने सनसनी फैला दी। एक तेज रफ्तार कार चालक ने कई लोगों को ठोकर मार दी। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई, जिसमें पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से लेकर पुरानी बस्ती इलाके तक आधा दर्जन लोगों को ठोकर मारी गई।
घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई
सुचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार सवार युवक-युवती को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की प्रतिक्रिया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और उसने पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से पुरानी बस्ती इलाके तक कई लोगों को ठोकर मारी। लोग घबराए हुए थे और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा दुर्घटना थी या जानबूझकर की गई। युवक-युवती से पूछताछ की जा रही है और वाहन की भी जांच की जा रही है।