LIC के शेयर में शानदार उछाल,पहली बार इतना पार,मार्केटिंग कैपटल 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक हुई
LIC Share Rises:- देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के शेयर में सोमवार को शानदार उछाल देखने को मिला।आज पहली बार एलआईसी का शेयर 1000 रुपए के पार पहुंचा है,जबकि इसकी मार्केट कैपिटल 6 लाख करोड़ रु से अधिक हो गई है।कंपनी का शेयर 8 फीसदी से अधिक उछला है। बीएसई पर 944.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले एलआईसी का शेयर 954.25 रु पर खुला और करीब पौने 12 बजे ये 76.35 रु या 8.08 फीसदी की मजबूती के साथ 1021 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 6.45 लाख करोड़ रु है। आज अभी तक के कारोबार में यह 1,027.95 रु तक ऊपर गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर हैएचडीएफसी बैंक में बढ़ाएगी हिस्सेदारी:- पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को एचडीएफसी बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई थी। आरबीआई ने एलआईसी को एचडीएफसी बैंक में अतिरिक्त 4.8% हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी। इससे बैंक में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 9.99% हो जाएगी।सब्सिडियरी कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा:- एलआईसी की सब्सिडियरी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए। कंपनी का प्रॉफिट दो गुना से अधिक होकर 1,163 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 480 करोड़ रुपये रहा था।एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के अनुसार इस तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,876 करोड़ रुपये थी। कंपनी की ब्याज आय पिछले साल की तीसरी तिमाही के 5,839 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 6,744 करोड़ रुपये हो गई।Disclamer : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।