मुजगहन थाना में कुख्यात छोटू बंजारे सहित चार आरोपी को आबकारी के प्रकरणों में गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल
रायपुर , 13 अप्रेल 2024 | जिला रायपुर में अभियान के तहत् नशे की सामग्री एवं मादक पदार्थ के परिवहन विक्रय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 12.04.24 को थाना मुजगहन अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना मिलने पर थाना मुजगहन पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण में आरोपी संजय उर्फ छोटू बंजारे एवं आरोपी टिकेश यादव के पास 36 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 116/2024 धारा 34(2) आबकारी
अधिनियम, आरोपी लोकनाथ साहू से 33 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 117/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं आरोपी अब्दुल कलाम खान से 30 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 118/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् विधिवत् कार्यवाही की गयी है। छोटू बंजारे के जुआ, आबकारी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। सभी जेल भेजे जा रहे।
उपरोक्त आरोपियों द्वारा पूछताछ पर आसकरण गिलहरे की संलिप्तता होने के संबंध में बताये जाने पर आसकरण गिलहरे को थाना तलब कर पूछताछ पर, संलिप्तता नहीं पाये जाने पर थाना से छोड़ा गया, इस दौरान आसकरण गिलहरे के साथ आये लोगों द्वारा थाना में हंगामा कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया, जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में अपराध क्रमांक 119/24 धारा 147,186,332,353,427 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।