कार्यक्रमएन जी ओछत्तीसगढ़त्योहारन्यूज़रायपुर

रायपुर : लाहोटी निवास में किया गया होली मिलन का आयोजन

रायपुर , 27 मार्च 2024 | लाहोटी निवास में होली मिलन का आयोजन, कल रायपुर शहर के जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के निवास स्थान पर होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें शहर के कई गणमान्य उपस्थित हुए जहां लोगों ने आनंदपूर्वक फूलों की होली तथा गुलाल की होली खेली। लक्ष्मी नारायण ने 56 मंगलवार भंडारे का संकल्प लिया था

जिसमें आज 41वा मंगलवार था जिस उपलक्ष में भंडारा भी रखा गया 108 महिला सम्मान समारोह एवं 51 सामाजिक संस्थाओं के सफलता पूर्ण सम्मान समारोह पूर्ण होने के उपलक्ष में होली मिलन का आयोजन किया गया |

आज इस अवसर पर इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष महेश दरयानी, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोलछा, समाजसेवी पप्पू दुल्हानी, प्रमुख समाजसेवी अरश जग्गी, अजय आडवाणी, महेश शर्मा, एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से उनके प्रतिनिधी, मित्र गायक, कलाकार, कवि इत्यादि शामिल हुए, गुलाल एवं फूलों से होली खेली गई, सौहार्दपूर्ण वातावरण में कविता एवं गीतों का दौर चलता रहा लगभग 400 लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया,

कार्यक्रम को गरिमा मय एवं रोचकता लाने के लिए लाहोटी मित्र मंडल की पूरी टीम ने सहयोग किया, जिसमें प्रमुख रूप से छबिलाल सोनी, गौरव दुबे, प्रियंका उपाध्याय, अन्नपूर्णा शर्मा, शिल्पी सोनवानी, रिया तिवारी, महेश अश्पालिया, डॉ प्रीति उपाध्याय, एवं सभी साथियों का सहयोग रहा, सभी ने मिलजुल कर होली मिलन का आनंद उठाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button