ChhattisgarhNewsRaipurरायपुर

33 साल बाद दुर्गा महाविद्यालय 1992 बी.कॉम. बैच का भव्य रीयूनियन

33 साल बाद दुर्गा महाविद्यालय 1992 बी.कॉम. बैच का भव्य रीयूनियन

बेबीलोन कैपिटल होटल में देश-विदेश से जुटेंगे छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण

रायपुर | दुर्गा महाविद्यालय के 1992 बैच (बी.कॉम.) के विद्यार्थियों का रीयूनियन एक महाकुंभ आगामी 3 अगस्त 2025, रविवार,फ्रेंडशिप डे के विशेष दिन को बेबीलोन कैपिटल होटल, रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन अपने आप में विशेष है, क्योंकि 33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर छात्र, छात्राएं और शिक्षकगण एक ही छत के नीचे स्मृतियों को ताज़ा करेंगे।

राजेश वासवानी ने बताया कि इस आयोजन की नींव फरवरी 2025 में यशेष रायचुरा ने रखी। उन्होंने सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पुराने साथियों को जोड़ना शुरू किया और देखते ही देखते यह एक विशाल परिवार बन गया। 1992 के कुल 310 विद्यार्थियों में से अब तक 220 छात्र-छात्राएं इस अभियान से जुड़ चुके हैं।

इस आयोजन को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि बेबीलोन कैपिटल होटल के मालिक परमजीत खनूजा भी इसी बैच के छात्र रहे हैं, और इस आयोजन की मेज़बानी खुद उनके होटल में हो रही है।

कार्यक्रम का प्रथम सत्र सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिक्षकों के साथ आयोजित किया गया है, जिसमें उस दौर के 11 प्राध्यापकगण और 3 प्राध्यापिकाएं ससम्मान उपस्थित रहेंगे। यह समय गुरुजनों के सम्मान और उनके साथ पुनः संवाद के लिए समर्पित रहेगा।

संध्याकालीन सत्र शाम 4 से 7 बजे तक पूर्व छात्र-छात्राओं के मिलन, प्रस्तुतियों और भावनात्मक क्षणों से भरपूर रहेगा। इस रीयूनियन में देश-विदेश से लौटे हुए साथी, और अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाली हस्तियां भी भाग लेने आ रही हैं।

यह आयोजन न केवल पुराने मित्रों के पुनर्मिलन का अवसर है, बल्कि यह याद दिलाने वाला है कि कॉलेज की वो हँसी, दोस्ती, नोकझोंक और सीख आज भी सबके दिलों में जीवित है।

दुर्गा महाविद्यालय 1992 बैच का यह रीयूनियन, एक इतिहास बनने जा रहा है — स्मृतियों में संजोने के लिए और भविष्य की प्रेरणा के रूप में।

इस कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने में मित्रों का समूह जिसमें अग्रणी रूप से यशेष रायचुरा, परमजीत सिंह खनूजा, सतिंदर सिंह भाटिया, रजनीश मटरेजा, गोपी लालवानी,महेंद्र पाल सिंह,शरद गोयल,परमजीत कालरा, मंजू वैद्य,ममता जेठवा, अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे है।

उपरोक्त जानकारी इसी बैच के छात्र राजेश वासवानी ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button