उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह टैंकर से डबल डेकर बस टकरा जाने से 18 यात्रियों की मौत हो गई, कई जख्मी हुए हैं। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ इलाके में तड़के करीब 4.30 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, उन्नाव में डबल डेकर बस और दूध के टैंकर की टक्कर हो गई। यह बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी। दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हुई, करीब 30 जख्मी हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।
Unnao Bus Accident: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पर हुई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ यात्रियों को बस से निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं।
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
Unnao Bus Accident: इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दुख जताया है साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने X पर लिखा, जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।