शराब तस्करों को डोंगरगांव पुलिस ने रंगे हाथों पकडा
रायपुर, 01 अप्रैल 2024 | दिनांक 01.04.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 01.04.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबीर से सुचना के आधार पर टीम गठित कर
करियाटोला नाली पार के पास डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव के पास घेराबंदी कर रेडकार्यवाही किया गया , जिसमे अपराध धारा- 34(1) (ख) आबकारी के तहत आरोपी अभय दीक्षित पिता राजेन्द्र दीक्षित उम्र- 19 साल, पता- अटल आवास कालेज के सामने डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव छ0ग0 के पास से एक सफेद रंग के बोरी मे रखा देशी प्लेन शराब 19 नग पौवा 3.420 ml किमती रकम 1710/- रूपये बिक्री रकम 200/- रूपये जुमला रकम 1910/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया जाकर गिर0 किया जाकर अप0 कायम कर विवेचना मे लिया गया है । थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही आगे जारी रहेगी ,