रायपुर, 31 मार्च 2024 | रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार बारिश पूर्व बड़े नालों की सफाई के अभियान में तहत जोन नम्बर 3 के क्षेत्र में शक्ति नगर नाले की मैनुअल सफाई के साथ -साथ छोटी पोकलेन मशीन से विगत एक सप्ताह से नाला सफाई कार्य निरन्तर जारी है अब तक शक्ति नगर नाले से लगभग 10 डम्पर कचरा निकाला जा चुका है आगे भी कई चरणों मे नाला सफाई का अभियान जोन के सभी नालों एवं नालियों में सतत जारी रहेगा. प्रथम चरण के तहत नालों की सफाई का अभियान निरन्तर प्रगति पर है. इसमें नगर निगम जोन नम्बर 3 क्षेत्र के प्रमुख नालो तिवारी नाला, . जेठवा नाला, .दुर्गा मैदान नाला, .खादी ग्रामोद्योग के पीछे नाला, शक्ति नगर नाला में सफाई सतत जारी है. उक्त सभी नालों से अब तक लगभग 16 डम्पर से अधिक कचरा निकाला जा चुका है |
नाला सफाई अभियान का सतत निरीक्षण आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव की उपस्थिति में किया जा रहा है |