10 अप्रेल 2024 । रायपुर | कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कल भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड के ऊपर बन रहे स्टार्टअप सेंटर उद्भव का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने पुराना बस स्टैंड मल्टी लेवल पार्किंग का भी निरीक्षण किया।
नया बस स्टैंड भवन के तीसरी मंजिल में बन रहे स्टार्टअप सेंटर में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसी तरह पुराना बस स्टैंड मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपर बन रहे स्टार्टअप सेंटर काम लगभग पूरा हो गया है। इसे उन्होंने जल्द पूरा करने के लिए कहा। दोनों सेंटर 100 – 100 सीटर बनाए जा रहे हैं।
यहां स्टार्टअप वाले और कम्पनियां आकर काम कर सकेगी। उनकी सुविधा के मद्देनजर इन सेंटर को सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मिश्रा के साथ जोन क्रमांक 6 के जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, मुख्यालय के इंजीनियर नीतीश झा और सोहन गुप्ता भी मौजूद थे।