Chhattisgarh

CG News: बाथरूम के सावर में महिला ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले पति ने की थी सुसाइड, जाने पूरा मामला…

रायगढ़। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज शुक्रवार की सुबह बाथरूम के सावर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। बता दें कि पुसौर ब्लाक के ग्राम छिछोर उमारिया निवासी महिला दीपिका सारथी 20 वर्ष को उसके परिजनों ने जहर सेवन कर लेने से 27 मई की सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया था।

बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अज्ञात कारणवश तीन दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से महिला ने भी अपनी जान देने की खातिर जहर सेवन कर लिया था। जिसे परिजनों के द्वारा पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार नही होनें पर उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी।

CG News: महतारी वंदन योजना के बाद महिलाओं के लिए बनेगा महतारी सदन…

संभवतः इसी वजह से महिला ने गुरूवार की देर रात अस्पताल के बाथरूम में लगे सावर में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस वक्त लगी जब अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज बाथरूम गए। जहां काफी देर तक दरवाजा अंदर से बंद रहने पर उनके द्वारा आवाज लगाने के बावजूद भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल के अन्य लोगों को दी।

जिसके बाद खिड़की से अंदर झांककर देखा तो अंदर में महिला की फांसी के फंदे पर लाश लटक रही थी। मेडिकल कालेज अस्पताल में महिला की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मृतिका के परिजनों से पूछताछ करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button