Chhattisgarh
CG News: सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसी के साथ ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
CG Weather: गर्मी की लहर, प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 के पार…
अब इस मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी। बता दें कि सौम्या चौरसिया ने अपने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत मांगी है, लेकिन जस्टिस एनके व्यास ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।
इसी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं कोयला घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू आज दोपहर निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।