CG News: अवैध गांजा तस्करी करते यूपी के 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

कोण्डागांव: कोण्डागांव जिले की फरसगांव पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, अवैध गांजा की तस्करी करते उत्तरप्रदेश के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक समेत ग्यारह लाख रुपये का गांजा जप्त किया है । वही मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है ।
कोण्डागांव एसपी के निर्देशन तथा एसडीओपी फरसगांव के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुये 26 मई रविवार को मोबाईल फोन से मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि उडीसा जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक कमांक CG-04JC-9732 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर नेशनल हाइवे 30 फरसगांव नगर के बिजली आफिस के सामने मेन रोड़ में नाकेबंदी की गई और मुखबीर के बताए अनुसार ट्रक कमांक CG-04JC-9732 को रोककर हनराह स्टाफ के तलाशी ली गई जो टक के केबिन के पीछे विशेष रूप से बनाए बॉक्स में 22 पैकेटो में अवैध गांजा मिला।
फरसगांव एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सतीशचंद्र प्रजापत्ति और शुभम सिंह पटेल उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताए, जिन्होने बताया फरसगांव निवासी सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो जिम संचालक उनसेहर ट्रिप का उसे 20 हजार रूपए नगद देता था। सुब्रत रॉय पूर्व से ही गांजा तस्करी कराता था तथा रायपुर धमतरी अन्य जगहो में छोड़ने बोलता था। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।