Chhattisgarh
CG News: सड़क पार कर रहे मवेशियों को रौंदा, 25 से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत…
राजिम/नवापारा। सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने सड़क पार कर रहे भेड़ और बकरियों के झुंड को रौंद दिया। इस हादसे में 25 से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है और दो दर्जन से अधिक भेड़-बकरी घायल हो गए है।
वहीं चरवाहा ने सड़क से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं नशे में धुत हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मामले में नवापारा पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।